India Vs England 2nd Test: Virender Sehwag backs KL Rahul for Lord's Test|वनइंडिया हिंदी

2018-08-08 138

KL Rahul, India's stylish Opener played first match at Cheteshwar Pujara's Place. But, Rahul failed to justify Number 3 Position. He managed to score only 17 runs in Birmingham test match. Then, After loss many cricket Expert said that Pujara should be back at Number 3. But, KL rahul's KXIP mentor Virender sehwag has advocated him and said that Pujara should be out of the team and Rahul to continue bat at Number 3.


बर्मिंघम हार के बाद भारतीय बल्लेबाज अब तक सवालों के घेरे हैं. क्रिकेट फैंस जहां अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. वहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट भी फैंस से कम नहीं है. हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को लेकर वकालत की है. सहवाग का मानना है कि पुजारा की जगह अब भी केएल राहुल को लॉर्ड्स टेस्ट में मौका दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. पुजारा की जगह नंबर तीन पर खेलने आए केएल राहुल भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. बावजूद इसके वीरेंदर सहवाग केएल राहुल को लेकर आश्वस्त हैं.